जीवन की कठिनाइयों के कारण कई बार संघर्ष करते हुए और असफलता के कारण निराश हो जाते हैं। निराशा, हताशा और परेशानी को पराजित कर अपने जीवन को उत्कृष्ट और आनन्दमय तथा प्रगतिशील बनाने के लिए हमें गीता पढ़ना चाहिए |
विश्वगीताप्रतिष्ठानम् से जुड़ने से
बहुत सरल तरीके से गीता और संस्कृत सीखने का अवसर निःशुल्क प्राप्त होता है एवं समय-समय पर जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त होता
गीता स्वाध्याय करने के लिए कोई दिन, समय अथवा स्थान निश्चित नहीं होता है। अपनी सुविधा अनुसार अपने घर, मन्दिर, विद्यालय, धर्मशाला या अन्य स्थान जहां न्यूनतम 25-30 बैठ सकें वहां पर किसी भी दिन किसी भी समय गीता स्वाध्याय पत्रक के अनुसार कर सकते हैं। इस हेतु सप्ताह में कम से कम एक दिन डेढ़ घंटे का समय देना चाहिए
इसके लिए आप जिले स्तर पर संचालित स्थानीय गीता स्वाध्याय मंडल से संपर्क कर प्रतिदिन होने वाले गीता स्वाध्याय में सम्मिलित हों वहां से आपको उचित जानकारी मिलेगी अथवा वेबसाइट के माध्यम से सदस्यता प्राप्त करके भी विश्वगीताप्रतिष्ठानम् से जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन गीता शिक्षण कक्षाओं के माध्यम से भी निःशुल्क गीता स्वाध्याय में सम्मिलित हो सकते हैं |
हमारी वेबसाइट www.vishwageeta.org पर तथा विश्वगीताप्रतिष्ठानम् के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम तथा यूट्यूब के माध्यम से इसकी जानकारी मिलेगी। आप अपनी आवश्यकता का विवरण हमें geetapratishthanam@gmail.com के माध्यम से भी भेज सकते हैं |