https://docs.google.com/forms/d/1ZjI0tdkamJuwBjzuX1NWffm2YdHBshYzELyZqjHBbaY/edit?usp=drivesdk
विश्वगीताप्रतिष्ठानम् पंजीयन फार्म भरें ????????
गीता स्वाध्याय शिविर, महाकुम्भ मेला, प्रयागराज ४ से १० फरवरी २०२५
तिथिः - माघ शुक्ल सप्तमी मंगलवार से त्रयोदशी सोमवार तक कलियुगाब्दः - ५१२६
स्थानम् - वेदान्त देशिक सेवा संस्थान, (पांटून पुल नं. 15 से) शंकराचार्य चौराहा, हरिश्चन्द्र मार्ग, प्रयागराज, उ.प्र.
मार्ग निर्देश -पांटून पुल नंबर 15 से चलकर हरिश्चंद्र मार्ग, यहां से बायें उत्तर की ओर चलकर शंकराचार्य चौराहा पहुंचें वहीं पर पास में वेदांत देशिक सेवा संस्थान है।
बिना पूर्व पंजीयन के सीधे प्रवेश नहीं होगा, इसलिए आनलाइन पंजीयन अनिवार्य है जिसकी अन्तिम तिथि 30 जनवरी 2025 है।
पंजीयनशुल्कम् - ₹ ११००/- प्रति व्यक्ति अथवा २१००/- प्रति परिवार
अपेक्षिताः - गीता स्वाध्याय मण्डलों, जिलों तथा प्रान्तों के स्वाध्यायी बन्धु-भगिनी। अस्वस्थ, निःशक्त तथा वृद्ध इस शिविर में अपेक्षित नहीं हैं।
सम्पर्क -
डॉ. जे.एल. त्रिपाठी - 62681 34965
श्री हरिनारायण शर्मा - 9424406532
श्री रमेश कोठारी - 9993938735
पं. मदनलाल दुबे जी - 966969724
Leave a Reply at: geetapratishthanam@gmail.com