गीता महोत्सव या गीता सम्मेलन प्रथम वर्ष जिला, द्वितीय वर्ष प्रान्त तथा तृतीय वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर होने वाला वार्षिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सारस्वत अनुष्ठान है। इसके अन्तर्गत गीता जन जागरण यात्रा, गीता प्रदर्शिनी, गीता मानस सम्मेलन, संस्कृत सम्मेलन, योगविज्ञान सम्मेलन, ज्योतिर्विज्ञान सम्मेलन, आरोग्य सम्मेलन, पर्यावरण सम्मेलन, गौ संरक्षण एवं संवर्धन सम्मेलन, गीता स्वाध्याय सम्मेलन, गीता विषयक शोध संगोष्ठी, गीता ज्ञान - विज्ञान स्पर्धा, सांस्कृतिक सन्ध्या, गीता नाटक, गीता प्रशिक्षण, अखण्ड गीतापाठ एवं यज्ञ, गीता प्रवचन तथा संगठनात्मक कार्य योजना पर चिन्तन और विमर्श आदि होता है।