परीक्षा पोर्टल में आपका स्वागत है

...

परीक्षा



गीता ओलम्पियाड (गीता संस्कृत सामान्य ज्ञान परीक्षा)

गीता पढ़ने से लाभ :-

  • भारतीय संस्कृति से परिचित होंगे।
  • माता, पिता, गुरुजनों के प्रति सम्मानपूर्ण आचरण करेंगे।
  • बालक-बालिकाओं का बौद्धिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास होगा।
  • सद्विचार तथा सदाचार से अच्छे संस्कारों द्वारा नैतिक मूल्यों का बीजारोपण होगा।
  • राज्यस्तरीय एवं अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रतिभागियों का मानस निर्माण होगा।
  • निराशा-विषाद, उदासीनता-आलस्य जैसे नकारात्मक भावों को दूरकर धैर्य और उत्साह का संचार होगा ।
  • गीता के सामाजिक समरसता के भाव से “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना का विकास होगा।
  • देश-विदेश में इस समय सत्साहित्य के प्रचलन का अभाव है जिसके फलस्वरूप युवा पीढ़ी चलचित्र तथा मोबाइल के माध्यम से दिशाहीन हो रही है, श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान से वह सन्मार्ग पर चलने हेतु अग्रसर होगी।

इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में गीता तथा संस्कृत भाषा के प्रति अभिरुचि जाग्रत होगी और अच्छे गुणों के विकास के साथ परमार्थपथ पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।
विश्वगीताप्रतिष्ठानम् छात्र-छात्राओं के नैतिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में त्रिस्तरीय गीता संस्कृत परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस परीक्षा का विस्तृत विवरण अग्रलिखित है :-

परीक्षा का नाम – गीता ओलम्पियाड (गीता संस्कृत सामान्य ज्ञान परीक्षा)
परीक्षा का प्रकार – वैकल्पिक प्रश्नोत्तर (OMR Sheet) या ऑनलाईन अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार – 5100/-, द्वितीय पुरस्कार – 2100/-, तृतीय पुरस्कार – 1100/-
परीक्षा शुल्क केवल एक बार संस्था स्तर परीक्षा का ही लिया जायेगा।
परीक्षा शुल्क बैंक खाते में ऑनलाईन जमा करने की अन्तिम तिथि - 31 जुलाई 2024
परीक्षा कक्षा शुल्क सभी के लिए साहित्य तथा पुस्तकें नि: शुल्क प्रदान की जायेंगीं।

क्र. स्तर कक्षा शुल्क
1. माध्यमिक - 1  6-8  50/- 
2. उच्च व उच्चतर माध्यमिक - 2 9-12 60/-
3. महाविद्यालयीन/ सामाजिक - 3 60/-  100/-


नि:शुल्क साहित्य वितरण की अन्तिम तिथि - 15 अगस्त

परीक्षा केन्द्र द्वारा शुल्क की सम्पूर्ण राशि विश्वगीताप्रतिष्ठानम् के बैंक खाते - बैंक ऑफ बडौदा शाखा गुना के बचत खाता क्र. 24930100001548 IFSC-BARB0GUNAXX (आई एफ एस सी कोड में पाँचवां अंक शून्य है) में जमा की जाये। शुल्क नगद रूप में स्वीकार नहीं की जायेगी। शुल्क एवं पंजीयन सूची प्राप्त होने के बाद ही संस्था को पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

क्र. परीक्षा स्तर प्रश्नपत्र का स्वरूप दिनांक समय परिणाम
1. संस्थागत परीक्षा बहु विकल्पात्मक 11 नवम्बर 11:00 बजे

20 नवम्बर

2. जिला स्तरीय परीक्षा वैकल्पिक व लिखित 29 नवम्बर 11:00 बजे 3 दिसम्बर
3. प्रान्त स्तरीय परीक्षा लिखित एवं मौखिक 6 दिसम्बर 12:00 बजे 10 दिसम्बर 
4. अखिल भारत स्तरीय परीक्षा लिखित एवं मौखिक 25 दिसम्बर 11:00 बजे 26 दिसम्बर

Prasikshana Shibiram

भाषा को दूर-दूर तक फैलाने के लिए हमें संस्कृत में बुनियादी बोलचाल की कला सिखाने के लिए प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। इस उद्देश्य से हम मई के महीने में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (Trainers Training Camp) आयोजित करते हैं। यह 12 दिनों की अवधि के लिए पूरी तरह से आवासीय शिविर होगा। जो लोग हमारी बुनियादी कक्षाओं के माध्यम से धाराप्रवाह हो गए हैं, वे इस शिविर में भाग ले सकते हैं। उन्हें शिक्षण पद्धति, जनसंपर्क और संगठनात्मक पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षण वर्ग की मुख्य विशेषताएं

  • 100% संस्कृत वातावरण
  • व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
  • घरेलू माहौल
  • भाषा खेल
  • आकर्षक गीत
  • हमारी संस्कृति से परिचित होना