गीताशिक्षण के बारे में

geeta_class_contacts

गीता, संस्कृत भाषा, वैदिक वाङ्मय, उपनिषद्, दर्शन, इतिहास, आयुर्वेद, ज्योतिष, पर्यावरण, गौ संरक्षण एवं संवर्धन की शिक्षा जन सामान्य को देने के लिए विश्वगीताप्रतिष्ठानम् के शिक्षण विभाग द्वारा निरंतर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन विभिन्न प्रकार की कक्षाओं का संचालन किया जाता है। इनमें से बहुत सी कक्षाएं दैनिक होती हैं। गीता का उच्चारण सीखने व्याकरण तथा कंठस्थीकरण के साथ निरंतर गीता के विशेष व्याख्यान भी होते हैं यह कक्षाएं हिंदी संस्कृत और अंग्रेजी माध्यम से संचालित होती हैं। इन कक्षाओं में देश-विदेश के विभिन्न भागों से शिक्षक, प्रबंधक, प्रतिभागी तथा विशेष विद्वान् सम्मिलित होते हैं। भारतीय सनातन संस्कृति की मूल भाषा संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में काम करते हुए संस्कृत सम्भाषण शिविर तथा व्याकरण वर्गों का आयोजन भी किया जाता है।

वर्तमान में प्रशिक्षण वर्गों के साथ प्रातः काल 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक ऑनलाइन गीता, संस्कृत, योग कक्षाओं का संचालन होता है। ये सभी कक्षाएं निःशुल्क होती हैं। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन करा कर गूगल मीट के माध्यम से इन कक्षाओं में प्रवेश ले सकता है। यदि वह चाहे तो गीता परीक्षा में सम्मिलित होकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकता है।

geeta_class_timetable
geeta_class_timetable