विश्वगीताप्रतिष्ठानम् भारतवर्ष सहित विश्व के अनेक देशों में गीता के प्रचार-प्रसार और स्वाध्याय कार्य में सतत निरत है। इस पवित्र कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्णकालिक, अंशकालिक कार्यकर्ता, शिक्षित - अशिक्षित, व्यवसायी - अव्यवसायी, सभी समाज के गृहस्थ और विद्यार्थी निरन्तर गीता की सेवा में लगे हुए हैं। केन्द्र, प्रान्त, जिला, तहसील, नगर और ग्राम स्तर पर गीता स्वाध्याय मण्डल मूलभूत इकाई के रूप में कार्य कर रहा है।